कुंती
-----------
एक आधुनिक कन्या चुलबुली
एक तांत्रिक से मिली
तांत्रिक बोला ,मै भूत भविष्य सब बतला सकता हूँ
किसी भी मृत आत्मा से ,मुलाक़ात करवा सकता हूँ
कन्या बोली "जो कहते हो करके दिखलाओ
हो सके तो कुंती की आत्मा को बुलवाओ ,
मैंने सुना है उसे एक एसा मन्त्र आता था
जिसे पढ़ कर जिसका भी स्मरण करो
वो सामने आजाता था,
वो मन्त्र अगर मुझे मिल जायेगा
तो शाहरुख़ ,सलमान, जिसका भी स्मरण करो
आपकी बाँहों में आजायेगा"
तांत्रिक ने कुछ मन्त्र पढ़े और क्रियाये की
और थोड़ी देर में आगई आत्मा कुंती की
कन्या ने मन्त्र जानने की अभिलाषा जतलाई
तो कुंती की आत्मा ने ये बात बतलाई
की इस मन्त्र से स्मरण किये व्यक्ति से,
संतान उत्पन्न होगी ,एसा इस मन्त्र का असर है
कन्या बोली मुझे इसका नहीं बिलकुल भी डर है
मै तो बस दिल बह्लौंगी
और नियम से 'पिल' खाऊँगी
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
-----------
एक आधुनिक कन्या चुलबुली
एक तांत्रिक से मिली
तांत्रिक बोला ,मै भूत भविष्य सब बतला सकता हूँ
किसी भी मृत आत्मा से ,मुलाक़ात करवा सकता हूँ
कन्या बोली "जो कहते हो करके दिखलाओ
हो सके तो कुंती की आत्मा को बुलवाओ ,
मैंने सुना है उसे एक एसा मन्त्र आता था
जिसे पढ़ कर जिसका भी स्मरण करो
वो सामने आजाता था,
वो मन्त्र अगर मुझे मिल जायेगा
तो शाहरुख़ ,सलमान, जिसका भी स्मरण करो
आपकी बाँहों में आजायेगा"
तांत्रिक ने कुछ मन्त्र पढ़े और क्रियाये की
और थोड़ी देर में आगई आत्मा कुंती की
कन्या ने मन्त्र जानने की अभिलाषा जतलाई
तो कुंती की आत्मा ने ये बात बतलाई
की इस मन्त्र से स्मरण किये व्यक्ति से,
संतान उत्पन्न होगी ,एसा इस मन्त्र का असर है
कन्या बोली मुझे इसका नहीं बिलकुल भी डर है
मै तो बस दिल बह्लौंगी
और नियम से 'पिल' खाऊँगी
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'