बाबा का अनशन
--------------------
बाबा का अनशन है,और साथ जन जन है,
हुई सन्न है सत्ता,बस ये ही मौका है
रामदेव है जंग में,बालकृष्ण है संग में,
त्रेता और द्वापर का, संगम अनोखा है
हठ पर है है हठयोगी,पुलिस कहे हट योगी,
नेता कहे पट योगी,बाबा कहे धोखा है
कंस सा काला धन,भ्रष्ट सभी है रावण,
इन्हें अंत,करे संत,ये प्रयास चोखा है
मदन मोहन बहेती 'घोटू'
--------------------
बाबा का अनशन है,और साथ जन जन है,
हुई सन्न है सत्ता,बस ये ही मौका है
रामदेव है जंग में,बालकृष्ण है संग में,
त्रेता और द्वापर का, संगम अनोखा है
हठ पर है है हठयोगी,पुलिस कहे हट योगी,
नेता कहे पट योगी,बाबा कहे धोखा है
कंस सा काला धन,भ्रष्ट सभी है रावण,
इन्हें अंत,करे संत,ये प्रयास चोखा है
मदन मोहन बहेती 'घोटू'