Tuesday, June 7, 2011

मन यायावर

मन यायावर
---------------
कितना ही समझा लो
फिर भी,
रहे भटकता इधर या उधर
    मन यायावर
झर झर करते, झरनों के संग हँसता गाता
या यादों के सागर  में  हिचकोले    खाता
कभी मचलती सरिता सा कल कल बहता है
आशाओं के    पंख लगा   उड़ता   रहता है
कभी विचरता कुन्ज गली में वृन्दावन की
कभी भीजता रिमझिम बारिश में सावन की
या तितली सा उपवन में करता अठखेली
भ्रमरों सा गुंजन करता लख कली  नवेली
आसमान में उड़ता रहता है पतंग सा
या फिर छाया रहता है मन में उमंग सा
कभी जाल में चिंताओं के उलझा रहता
या उन्मुक्त पवन के झोंको जैसा बहता
नहीं रात को चैन ,भटकता है सपनो में
कभी ढूंढता रहता ,अपनापन,अपनों में
है द्रुतगामी,तेज गति विद्युत् से ज्यादा
पल में जाने कहाँ कहाँ की सैर कराता
जहाँ न पहुंचे रवि,कवि सा पहुंचा करता
पुष्पों की मादक सुरभि सा महका करता
कभी चाँद को छू लेने के लिए मचलता
कभी दीप सा जल,जग में उजियारा करता
कभी भटकता रहता ,बादल सा आवारा
गाँव गाँव और गली गली में बन बंजारा
पथरीली डगरों पर,नंगे पाँव विचरता
तपती धूप,तरु की छायां ढूँढा  करता
  काम काम
,विश्राम नहीं लेता है पल भर
                 मन यायावर

मदन मोहन बहेती 'घोटू'


 

मज़ा ही क्या आया?

मज़ा ही क्या आया?
----------------------
पूरी,कचोरी,बालूशाही
गरम जलेबी जम कर खायी
दहीबड़े,आलू की टिक्की
और रबड़ी की ठंडी कुल्फी
खूब दबा कर ये सब खाकर,
अगर जोर से ना ली डकार
   तो फिर खाने का मज़ा ही क्या आया?
दिन भर काम किया थक सोये
सपनो की दुनिया में खोये
इधर उधर करवट भी बदली
और नींद भी आई तगड़ी
लेकिन ऐसे सोते सोते,
नहीं भरे जम कर खर्राटे
   तो फिर सोने का मज़ा ही क्या आया?
पिक्चर हो कोमेडी जेसी
या फिर हरकत ऐसी वैसी
कोई हंसाये जोक सुना के
हंसने में ना लगे ठहाके
पेट पकड़ कर हँसते,हँसते,
आँखों में पानी ना आया
     तो फिर हंसने का मज़ा ही क्या आया?
जिसका बरसों इंतजार था
मिलने को दिल बेक़रार था
और मिली जब शोख हसीना
हंस कर मुझे सिखाया जीना
उसके नाज़ औ नखरे सहते
प्यार में पसीना न बहाया
     तो फिर प्यार का मज़ा ही क्या आया?


मदन मोहन बहेती 'घोटू'