पते की बात
माँ का त्याग
घर में पांच लोग होते थे,,
पर जब चार सेव आते
तब माँ ही होती जो कहती ,
मुझे सेव फल ना भाते
घोटू
http://blogsmanch.blogspot.com/" target="_blank"> (ब्लॉगों का संकलक)" width="160" border="0" height="60" src="http://i1084.photobucket.com/albums/j413/mayankaircel/02.jpg" />
Saturday, December 1, 2012
सिक्के और नोट
पते की बात
सिक्के और नोट
सिक्के जो छोटे होते ,आवाज हमेशा करते है ,
वैसे ही छोटे लोगों में, बड़ा छिछोरापन होता
नोट बड़े होते है पर ,खामोश हमेशा रहते है,
इसी तरह से बड़े लोग में ,बड़ा ,बड़प्पन है होता
घोटू
सिक्के और नोट
सिक्के जो छोटे होते ,आवाज हमेशा करते है ,
वैसे ही छोटे लोगों में, बड़ा छिछोरापन होता
नोट बड़े होते है पर ,खामोश हमेशा रहते है,
इसी तरह से बड़े लोग में ,बड़ा ,बड़प्पन है होता
घोटू
भगवान और मंदिर
पते की बात
भगवान और मंदिर
उनने बोला 'हर जगह भगवान है मौजूद तो,
मंदिरों की क्या जरूरत है ,हमें बतलाईये
हमने बोला 'हर जगह मौजूद कमरे में हवा ,
फिर क्यों पंखे चलाते हो ,हमको ये समझाईये
घोटू
भगवान और मंदिर
उनने बोला 'हर जगह भगवान है मौजूद तो,
मंदिरों की क्या जरूरत है ,हमें बतलाईये
हमने बोला 'हर जगह मौजूद कमरे में हवा ,
फिर क्यों पंखे चलाते हो ,हमको ये समझाईये
घोटू