तुम्हारा प्यार सबकुछ है
सताने में मेरे दिल को,
अगर मिलता मज़ा तुमको
तुम्हारी इस खुशी खातिर ,
हमें मंजूर सब कुछ है
तुम्हारी चाह का मारा
हमारा दिल है बेचारा
संभालो या इसे कुचलो ,
हमें मंजूर सबकुछ है
जो जी चाहे तो अपनाओ
जो जी चाहे तो ठुकराओ
तुम्हारे मन को जो भाये ,
हमें मंजूर सबकुछ है
जो तुम नज़दीक आती हो
अदा से मुस्कराती हो ,
हमारे दिल की धड़कन में,
हमेशा होता कुछ कुछ है
न यूं तडफा के मारो तुम
इसे अपना बना लो तुम
हमारा दिल तो पागल है ,
हमें मंजूर सबकुछ है
बड़ा नायाब दुर्लभ सा
खजाना तेरी उल्फत का ,
हमारी जिंदगानी में,
तुम्हारा प्यार सबकुछ है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
सताने में मेरे दिल को,
अगर मिलता मज़ा तुमको
तुम्हारी इस खुशी खातिर ,
हमें मंजूर सब कुछ है
तुम्हारी चाह का मारा
हमारा दिल है बेचारा
संभालो या इसे कुचलो ,
हमें मंजूर सबकुछ है
जो जी चाहे तो अपनाओ
जो जी चाहे तो ठुकराओ
तुम्हारे मन को जो भाये ,
हमें मंजूर सबकुछ है
जो तुम नज़दीक आती हो
अदा से मुस्कराती हो ,
हमारे दिल की धड़कन में,
हमेशा होता कुछ कुछ है
न यूं तडफा के मारो तुम
इसे अपना बना लो तुम
हमारा दिल तो पागल है ,
हमें मंजूर सबकुछ है
बड़ा नायाब दुर्लभ सा
खजाना तेरी उल्फत का ,
हमारी जिंदगानी में,
तुम्हारा प्यार सबकुछ है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'