प्यार कुछ ऐसा दिखाया आपने
प्यार कुछ ऐसा दिखाया आपने
जगाया भी,और सुलाया ,आपने
देख कर हुस्नो अदा हम मर मिटे
प्यार तुम्हारा मिला,फिर जी उठे
मारा भी और फिर जिलाया आपने
प्यार कुछ एसा दिखाया आपने
इस तरह बांधा हमें आगोश में
रह नहीं पाये हम अपने होंश में
लबों से अमृत पिलाया आपने
प्यार कुछ एसा दिखाया आपने
दिल की महफ़िल,सूनी थी,वीरान थी
आप आये,आयी उसमे जान थी
रंग कुछ एसा जमाया आपने
प्यार कुछ एसा दिखाया आपने
बावरे हम हो गए ,अब क्या कहे
नाचते ही इशारों पर हम रहे
जादू कुछ एसा चलाया आपने
प्यार कुछ एसा दिखाया आपने
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
प्यार कुछ ऐसा दिखाया आपने
जगाया भी,और सुलाया ,आपने
देख कर हुस्नो अदा हम मर मिटे
प्यार तुम्हारा मिला,फिर जी उठे
मारा भी और फिर जिलाया आपने
प्यार कुछ एसा दिखाया आपने
इस तरह बांधा हमें आगोश में
रह नहीं पाये हम अपने होंश में
लबों से अमृत पिलाया आपने
प्यार कुछ एसा दिखाया आपने
दिल की महफ़िल,सूनी थी,वीरान थी
आप आये,आयी उसमे जान थी
रंग कुछ एसा जमाया आपने
प्यार कुछ एसा दिखाया आपने
बावरे हम हो गए ,अब क्या कहे
नाचते ही इशारों पर हम रहे
जादू कुछ एसा चलाया आपने
प्यार कुछ एसा दिखाया आपने
मदन मोहन बाहेती'घोटू'