व्यायाम केंद्र
त्याग कर के नींद अपनी ,भाग आते ,जाग कर ,
लाख हमको आये आलस ,मगर रुकते हम नहीं
अच्छी सेहत का है लालच ,स्वास्थ्य की दीवानगी,
आपकी ये व्हिसिल ,रणभेरी से कोई कम नहीं
चाहे गर्मी ,चाहे सर्दी या चाहे बरसात हो ,
रोक सकता है हमें अब कोई मौसम नहीं
करते वर्जिश ,खिलखिलाते और बजाते तालियां,
बूढ़े है तो क्या हुआ ,हम भी किसी से कम नहीं
घोटू
त्याग कर के नींद अपनी ,भाग आते ,जाग कर ,
लाख हमको आये आलस ,मगर रुकते हम नहीं
अच्छी सेहत का है लालच ,स्वास्थ्य की दीवानगी,
आपकी ये व्हिसिल ,रणभेरी से कोई कम नहीं
चाहे गर्मी ,चाहे सर्दी या चाहे बरसात हो ,
रोक सकता है हमें अब कोई मौसम नहीं
करते वर्जिश ,खिलखिलाते और बजाते तालियां,
बूढ़े है तो क्या हुआ ,हम भी किसी से कम नहीं
घोटू