गर्मी का असर
अब हम तुमको क्या बतलाएं ,सितम गर्मियों ने क्या ढाया
खिला खिला सुन्दर गुलाब सा ,चेहरा गर्मी में मुरझाया
गरमी आगे ,अच्छे अच्छों की ,हालत हो जाती ढीली
हो जो गरम सामने वाला ,सबकी सूरत पड़ती पीली
गर्मी की ऋतू मे.अक्सर ही जो मौसम के फल आते है
आम,पपीता या खरबूजा , पीले ही पाये जाते है
पीले पड़ते सब गर्मी में ,जो कि सहमे और डरे है
किन्तु हिम्मती तरबूजों से , हरदम रहते हरे भरे है
घोटू
अब हम तुमको क्या बतलाएं ,सितम गर्मियों ने क्या ढाया
खिला खिला सुन्दर गुलाब सा ,चेहरा गर्मी में मुरझाया
गरमी आगे ,अच्छे अच्छों की ,हालत हो जाती ढीली
हो जो गरम सामने वाला ,सबकी सूरत पड़ती पीली
गर्मी की ऋतू मे.अक्सर ही जो मौसम के फल आते है
आम,पपीता या खरबूजा , पीले ही पाये जाते है
पीले पड़ते सब गर्मी में ,जो कि सहमे और डरे है
किन्तु हिम्मती तरबूजों से , हरदम रहते हरे भरे है
घोटू