दो बद्दी वाली चप्पल
यह दो बद्दी वाली चप्पल
सस्ती,टिकाऊ,नाजुक,मनहर
चाहे बजार या बाथरूम,
ये साथ निभाती है हरपल
चाहे नर हो चाहे नारी ,
सबको लगती प्यारी,सुन्दर
ना मन में कोई भेदभाव ,
सब की ही सेवा में तत्पर
सब को आजाती ,कोई भी,
पावों में डाला,देता चल
गन्दी होती तो धुल जाती,
और बहुत दिनों तक जाती चल
हम भी इसके गुण अपनायें ,
और काम आएं सब के प्रतिपल
वो ही मृदु सेवाभाव लिए,
सबकी सेवा में रह तत्पर
गर्मी में पैर न जलने दें,
उनको ना चुभने दें पत्थर
हम साथ निभाएं,काम आएं
यह जीवन होगा तभी सफल
घोटू
यह दो बद्दी वाली चप्पल
सस्ती,टिकाऊ,नाजुक,मनहर
चाहे बजार या बाथरूम,
ये साथ निभाती है हरपल
चाहे नर हो चाहे नारी ,
सबको लगती प्यारी,सुन्दर
ना मन में कोई भेदभाव ,
सब की ही सेवा में तत्पर
सब को आजाती ,कोई भी,
पावों में डाला,देता चल
गन्दी होती तो धुल जाती,
और बहुत दिनों तक जाती चल
हम भी इसके गुण अपनायें ,
और काम आएं सब के प्रतिपल
वो ही मृदु सेवाभाव लिए,
सबकी सेवा में रह तत्पर
गर्मी में पैर न जलने दें,
उनको ना चुभने दें पत्थर
हम साथ निभाएं,काम आएं
यह जीवन होगा तभी सफल
घोटू