डायबिटीज
तुम्हारी वो प्यारी प्यारी मधुर मुस्कान
मीठी मीठी रस भरी बातें
तुम्हारे सुन्दर रूप का माधुर्य,
और 'हनीमून' पर'हनी '
याने शहद बरसाती रातें
तुम्हारे रसीले मधुर मधुर अधर
और मीठी मीठी पप्पियाँ
जिनने मेरे ,
इतना सारा मिठास है भर दिया
मेरे रक्त की एक एक बूँद को ,
तुम्हारे प्यार की मिठास ,
इतना भिगो गई है
कि डॉक्टर कहते है ,
मुझे' डायबिटीज 'हो गयी है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
तुम्हारी वो प्यारी प्यारी मधुर मुस्कान
मीठी मीठी रस भरी बातें
तुम्हारे सुन्दर रूप का माधुर्य,
और 'हनीमून' पर'हनी '
याने शहद बरसाती रातें
तुम्हारे रसीले मधुर मधुर अधर
और मीठी मीठी पप्पियाँ
जिनने मेरे ,
इतना सारा मिठास है भर दिया
मेरे रक्त की एक एक बूँद को ,
तुम्हारे प्यार की मिठास ,
इतना भिगो गई है
कि डॉक्टर कहते है ,
मुझे' डायबिटीज 'हो गयी है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'