गीत मै हूँ ,रागिनी तुम ,
भाव मै हूँ,भंगिमा तुम
साज मै ,संगीत हो तुम,
चाँद मै हूँ,पूर्णिमा तुम
राह मै हूँ,तुम हो मंजिल,
नाव मै हूँ,तुम हो साहिल
मै अगर तन,प्राण तुम हो,
तुम हो धड़कन ,मैं अगर दिल
मैं हूँ ऊँगली ,अंगूठी तुम,
मै हूँ चूड़ी ,तुम खनक हो
वृक्ष हूँ मैं , छाँव हो तुम ,
फूल हूँ मै ,तुम महक हो
सूर्य हूँ मैं ,तुम उषा हो,
मैं हूँ बदली,नीर हो तुम
मैं हूँ मजनू,तुम हो लैला,
मै हूँ रांझा,हीर हो तुम
मै क्षुधा हूँ ,तुम हो भोजन ,
तुम्हो पानी,प्यास हूँ मै
तुम ख़ुशी,आल्हाद हूँ मै ,
आस तुम,विश्वास हूँ मै
तुम हो नदिया,मै समंदर,
प्रेरणा तुम,कर्म हूँ मै
दान तुम,संकल्प हूँ मै ,
आस्था तुम,धर्म हूं मै
यज्ञ हो तुम,आहुति मै ,
तुम हो बाती ,मै दिया हूँ
एक दूजे में बसे हम,
प्रियतमा तुम,मैं पिया हूँ
मदन मोहन बाहेती'घोटू'