कायापलट इसे कहते है
कल तक जी हज़ूरी था करता ,बड़े साहब का था जो नौकर
एक बड़ा अफसर बन बैठा ,जब उसका बेटा पढ़ लिख कर
सरकारी बंगले में उसकी ,सेवा में नौकर रहते है
काया पलट इसे कहते है
कल तक जिस जमीन के ऊपर ,बना हुआ था एक कूड़ाघर
देखो उस धरती के टुकड़े पर है आज बन गया मंदिर
कल तक कूड़ा जहाँ फेकते ,लोग टेकते सर रहते है
काया पलट इसे कहते है
लोगों के घर झाड़ू पोंछा किया और बच्चों को पाला
बना देश का ऊंचा नेता ,बेटा चाय बेचने वाला
माँ के हाथ ,आज भी उसको,आशीषें देते रहते है
काया पलट इसे कहते है
माया की माया देखो तुम ,कैसे समय बदल जाता है
कल का'परश्या','परसू' बन अब 'परसराम'जी कहलाता है
शीश झुकाने वाले को अब ,लोग प्रणाम किया करते है
काया पलट इसे कहते है
रोबीले वो शेर सरीखे ,जब दहाड़ते है दफ्तर में
भीगी बिल्ली से मिमियाते ,पत्नी के आगे वो घर में
दफ्तर में जिनसे सब डरते ,बीबी से डर कर रहते है
काया पलट इसे कहते है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'