दीपावाली मनाई
कुछ लोगों ने इस तरह दीपावाली मनाई
गाँठ की लक्ष्मी ख़र्च कर
ढेर सारे पटाखे लाये
गर्व से इतराये
और लक्ष्मी पूजा के बाद उन्हें जला दिया
कुछ बच्चे सहमे
कुछ ने मज़ा लिया
लोगों ने देखा
जब उनके पटाखे बोलते थे
उनका अहम बोलता था
उनकी आतिशबाज़ी जब ऊँची उड़ती थी
उनका ग़रूर ऊपर उठता था
उनका अनार जब फूल खिलाता था
उनके चेहरे पर फूल खिलते थे
उन्होंने अपनी लक्ष्मी फूँक
दो घड़ी मज़ा लिया
पर पर्यावरण बिगाड़ दिया
घुटन भरे धूमिल वातावरण में
मुश्किल हो गया लेना साँस
प्रकृति से छेड़छाड़ उन्हें और उनकी आनेवाली पीढ़ी को
कितनी मँहगी पड़ेगी
शायद उन्हें नहीं था ये अहसास
मदन मोहन बाहेती घोटू