http://blogsmanch.blogspot.com/" target="_blank"> (ब्लॉगों का संकलक)" width="160" border="0" height="60" src="http://i1084.photobucket.com/albums/j413/mayankaircel/02.jpg" />
Thursday, September 25, 2025
Sunday, September 21, 2025
Saturday, September 20, 2025
Saturday, September 13, 2025
कीर्तन ,माता रानी का
नवरात्रि के नव रूपों में,
भव्य तेरा श्रृंगार
अपने भक्तजनों पर माता,
सदा लुटाती प्यार
तेरी महिमा सब ने जानी
मेरी माता रानी
मुझ पर कर दे मेहरबानी
मेरी माता रानी
जपूं में नाम तेरा दिन रात
चाहिए तेरा आशीर्वाद
मुझे दे चरण चढ़ा परसाद
हमेशा सर पर रखना हाथ
मेरे मन में बसी हुई है
तेरी छवि सुहानी
मुझ पर कर दे मेहरबानी
मेरी माता रानी
तुझको चुनर मै चढ़ाऊ
तुझको टीका मैं लगाऊं
तुझे माला मैं पहनाऊं
तुझपर परसाद चढ़ाऊ
तेरी आरती उतारू
अपना सब कुछ तुझ पर वारूँ
तेरी महिमा जानी मानी
मेरी माता रानी
कर दे मुझ पर मेहरबानी
मेरी माता रानी
तेरी भक्ति की शक्ति का
कैसे करूं बखान
जी करता है माता गाउं
सदा तेरा गुणगान
तेरी शक्ति है निराली
तू है दुर्गा तू है काली
देवी तू है खप्पर वाली
तू ही वैष्णो देवी प्यारी
भक्त निकलते हैं घर घर से
तेरे दर्शन को हैं तरसते
तेरी कृपा दृष्टि है पानी
मेरी माता रानी
कर दे सब पे मेहरबानी
मेरी माता रानी
माता तू सुख शांति दात्री
तुझको पूजूं मै नवरात्रि
अपने घर में, कलश धरूं मैं
पूरे नौ दिन, वरत करूं मैं
श्रद्धा और आस्था भर के
नौ कन्या का पूजन कर के
गाउं आरती सुहानी
मेरी माता रानी
कर दे सब पर मेहरबानी
मेरी माता रानी
मदन मोहन बाहेती घोटू
Wednesday, September 10, 2025
Saturday, September 6, 2025
Monday, September 1, 2025
प्रभु भवसागर से पार करो
हे प्यारे दीनानाथ प्रभो
काटो मेरे सब पाप प्रभो
श्री राम राम श्री कृष्ण कृष्ण
करता मैं हरदम जाप प्रभो
प्रभु जी मेरा उद्धार करो
और भवसागर से पार करो
मैं मोह माया में फंसा हुआ
मैं दुख पीड़ा से डसा हुआ
आया में शरण तिहारी हूं
और तुम्हें नमाता माथ प्रभो
प्रभु जी मेरा उद्धार करो
और भवसागर से पार करो
क्षण क्षण जर्जर होता है तन
दुनियादारी में उलझा मन
मैं भटक रहा हूं इधर-उधर
है अच्छे ना हालात प्रभो
प्रभु जी मेरा उद्धार करो
और भवसागर से पार करो
सब पुण्य पाप जीवन भर के
लाया हूं झोली में भर के
माफ़ी देना ,दंडित करना ,
सब कुछ है तुम्हारे हाथ प्रभो
प्रभु जी मेरा उद्धार करो
और भवसागर से पार करो
मैं भी संतान हूं तुम्हारी
और तेरे प्यार का अधिकारी
मेरे सर रख दो हाथ प्रभो
और दे दो आशीर्वाद प्रभो
प्रभु जी मेरा उद्धार करो
और भवसागर से पार करो
तुम भक्तों के दुख करते हो
और मदद सभी की करते हो
मैं हाथ जोड़कर मांग रहा
दो मुझे मोक्ष सौगात प्रभो
प्रभु जी मेरा उद्धार करो
और भवसागर से पर करो
मदन मोहन बाहेती घोटू