कैसे कैसे लोग
------------------
यह ऐसा है ,वह वैसा है
उसके बारे में मत पूछो,वह कैसा है
सदा चार की बातें करनेवाले,
जब सदाचार की बातें करते है
तो कैसे लगते है?
कुछ विष इसके खिलाफ उगला
कुछ विष उसके खिलाफ उगला
जब जब जिसकी भी बात चली,
कुछ विष उसके खिलाफ उगला
साँस साँस में जिसके विष का वास रहे
वो विश्वास की बातें करते है
तो कैसे लगते है?
जरुरत पर इसके चरण छुए
मतलब पर उसके चरण छुए
जब जब भी जिससे काम पड़ा
हरदम बस उसके चरण छुए
सदा चरण छूने वाले कुछ चमचे
जब सदाचरण की बातें करते है
तो कैसे लगते है?
मदन मोहन बहेती 'घोटू'
No comments:
Post a Comment