http://blogsmanch.blogspot.com/" target="_blank"> (ब्लॉगों का संकलक)" width="160" border="0" height="60" src="http://i1084.photobucket.com/albums/j413/mayankaircel/02.jpg" />
Wednesday, March 26, 2025
Sunday, March 23, 2025
Friday, March 21, 2025
जिंदगी का सफर
1
हमारी जिंदगानी में मुसीबत आनी जितनी है
न तेरी है ना मेरी है, हमारी है वो अपनी है
हमें मिलजुल के करना सामना है उनसे लड़ना है,
तभी यह जिंदगानी शान से अपनी गुजरनी है
2
कठिन पथ जिंदगी का है हमें जिससे गुजरना है
मिला कर कंधे से कंधा ,हमेशा साथ चलना है
ना तो मतभेद हो कोई,नहीं मनभेद हो कोई,
बदल कर एक दूजे को, एक सांचे में ढलना है
3
तभी हम काट पाएंगे,विकट जीवन, कठिन पथ को
रहेंगे जो सभी से मिल, बना रखेंगे इज्जत को
किसी की भावना को,ठेस ना पहुंचाएंगे हम ,
लगेगी ना नजर कोई की अपनी इस मोहब्बत को
मदन मोहन बाहेती घोटू
Thursday, March 20, 2025
Friday, March 14, 2025
Sunday, March 9, 2025
Saturday, March 8, 2025
कबूतर को दाना
खिलाते जो हम हैं कबूतर को जाना
एक दिन हमारे दिल ने यह जाना
हम जो ये सारा करम कर रहे हैं
जिसे सोचते हम धरम कर रहे हैं
धर्म ऐसा कैसा कमा हम रहे हैं
सभी को निठल्ला बना हम रहे हैं
जिन्हें पेट भरने ,कमाने को दाना
सवेरे को उड़कर के पड़ता था जाना
उन्हें पास मिल जाता है ढेरों दाना
मुटिया रहे जिसको खा वो रोजाना
खिलाने का दाना,करम आपका यह
धर्म का नहीं है, करम पाप का यह
हुए जा रहे हैं आलसी सब कबूतर
फैला रहे गंदगी घर-घर जाकर
मानो न मानो मगर सच यही है
इनकी नस्ल आलसी हो रही है
मदन मोहन बाहेती घोटू