Sunday, May 4, 2025

मेरे भगवान,मेरे माता-पिता 

मेरे माता-पिता भगवान है 
मेरा शत-शत उन्हे प्रणाम है 

उनने मुझको जन्म दिया है 
पाल पोस कर बड़ा किया है 
मैं रोया तो दूध पिलाया 
गोदी में ले मुझे सुलाया 
मुझपे उनके बहुत एहसान है 
मेरे माता-पिता भगवान है 

उंगली पकड़ सिखाया चलना 
अक्षर ,गिनती ,लिखना,पढ़ना 
मुझे सिखाई ,दुनियादारी 
कितनी बातें प्यारी प्यारी 
दिया उनका सभी कुछ ज्ञान है 
मेरे माता-पिता भगवान है 

मेरे सुख-दुख के हर क्षण में 
मेरा साथ दिया जीवन में 
आगे बढ़कर दिया सहारा 
साथ निभाया ,भाग्य संवारा 
उनका हरदम ही गुणगान है 
मेरे माता-पिता भगवान है 

उनसे जो कुछ सीखा , पाया
काम बहुत जीवन में आया 
उनकी आशीषों का फल है 
मेरा जीवन हुआ सफल है 
उनने हरदम दिया वरदान है 
मेरे माता-पिता भगवान है 

मदन मोहन बाहेती घोटू 
पत्नी जी के जन्मदिन पर 

जन्मदिन आया तुम्हारा 
 प्यार तुमको ढेर सारा 
डूबते मेरे हृदय को, 
दिया तुमने आ सहारा 

आई तुम तकदीर बनकर 
मरुस्थल में नीर बनकर
 जिंदगी मेरी संवारी ,
मेरे दिल की हीर बनकर

 प्यार हो तुम प्रेयसी तुम
 मेरे दिल में आप बसी तुम 
जिंदगी महकाई तुमने,
मेरे जीवन की खुशी तुम

कई जन्मों के हम साथी 
मैं दिया हूं, तुम हो बाती 
रहो हरदम खुश हमेशा 
प्यार ऐसे ही लुटाती

मदन मोहन बाहेती घोटू 

पाबंदी 


 मिष्ठान और मीठे फल ,

खाने को यदि वर्जित है 

कभी-कभी चखने पर 

पाबंदी नहीं होनी चाहिए 


सुंदर जवान लड़कियों से,

 छेड़छाड़ ठीक नहीं 

मगर उन्हें तकने पर ,

पाबंदी नहीं होनी चाहिए 


दहेज का आदान-प्रदान,

 शादी में गलत रीत,

प्रेमपत्र के आदान प्रदान पर 

पाबंदी नहीं होनी चाहिए 


दिल तो बावरा है ही,

 जाने क्या-क्या चाहता है

आशिकाना मिजाज रखने पर 

पाबंदी नहीं होनी चाहिए 


मदन मोहन बाहेती घोटू