http://blogsmanch.blogspot.com/" target="_blank"> (ब्लॉगों का संकलक)" width="160" border="0" height="60" src="http://i1084.photobucket.com/albums/j413/mayankaircel/02.jpg" />
Thursday, July 31, 2025
हैप्पीनेस का सॉन्ग
हैप्पी ,मै हैप्पी
हैप्पी , तू हैप्पी
हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी ऑल
खुशी से खुश मै
खुशी से खुश तू
सारी दुनिया खुशी से मालामाल
हैप्पी मै हैप्पी
हैप्पी तू हैप्पी
हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल
तो आओ खुशी से मनाएं मौज हम
डेली डेली डेली,रोज रोज हम
नाचे नाचे नाचे , गाएं गाएं गाएं
मर्जी का पीएं और मर्जी का खाएं
खुशियां मनायें पूरे साल
इधर तू हैप्पी, उधर मैं हैप्पी
हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल
तुझे ना गम है ,मुझे ना गम है
इसलिए हैप्पी हैप्पी हरदम है
नहीं तू सॉरी, नहीं मैं सॉरी
ना कोई झगड़ा न मारा मारी
आपस में लुटाएं प्यार
इधर तू हैप्पी, इधर मैं हैप्पी
हैप्पी हैप्पी हैप्पी संसार
हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल
कोई जो दुखी है,तो गम को मिटा दो
चेहरे पे उसके ,तुम मुस्कान ला दो
करोगे करम ये, धरम होगा हैप्पी
करोगे जो हैप्पी,रहोगे तुम हैप्पी
सारी दुनिया रहेगी खुशहाल
हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल
मदन मोहन बाहेती घोटू
Sunday, July 13, 2025
जय जय लक्ष्मी महारानी
जय जय जय लक्ष्मी महारानी
जय जय लक्ष्मी महारानी
पूजा करते सभी तुम्हारी
महिमा जानी मानी
जय जय जय लक्ष्मी महारानी
ओम श्री महालक्ष्मैंये नमः
ओम श्री महालक्ष्मैये नमः
कमलासन पर तुम विराजती
जल बरसाते हाथी
अपने दोनों हाथों से तू
सब पर धन बरसाती
माते ,सब पर धन बरसाती
करती हो संपन्न हमें तुम
माता सुखी दाता
आशीर्वाद तुम्हारे पाने
हर कोई शीश नमाता
माते हर कोई शीश नमाता
तेरी कृपा चाहते हैं सब
रंक ,राजा और ज्ञानी
जय जय लक्ष्मी महारानी
जय जय लक्ष्मी महारानी
ओम श्री महालक्ष्मी नमः
ओम श्री महालक्ष्मी नमः
दिवाली पर दीप जला
सब करते तेरा वंदन
बड़े प्रेम से तुम्हें चढाते
हल्दी, रोली ,चंदन
माते हल्दी, रोली चंदन
उसे दिन तेरे साथ विराजा
करते गौरी नंदन
रिद्धि सिद्धि के दाता का
करते हैं सब अभिनंदन
माते करते सब अभिनंदन
माता सभी चाहते हरदम
तेरी मेहरबानी
जय जय लक्ष्मी महारानी
जय जय लक्ष्मी महारानी
दीपावली यह पर्व प्रेम का
जगमग ज्योति जलती
अंधकार को दूर भगा
तू जग को रोशन करती
माता जग को रोशन करती
हंसी खुशी सब रहे प्रेम से
जग में शांति छाये
सभी सुखी संपन्न रहे
और रोज दिवाली आए
माता रोज दिवाली आए
श्री गजानन और लक्ष्मी सब पर सुख बरसानी जय जय जय मां लक्ष्मी महारानी
जय जय मां जय लक्ष्मी महारानी
ओम श्री महालक्ष्मी में नमः
ओम श्री महालक्ष्मी नमः
मदन मोहन बाहेती घोटू