तेरा मेरा प्यार नया है
अपना ये अभिसार नया है
यूँ तो हम मिलते रहते है
मिलना पर हर बार नया है
गुन गुन गुंजन करता भंवरा
देता रहता कली पर पहरा
कली को जब विकसा पता है
रस पीता,चुप हो जाता है
प्रेम भरा संसार नया है
तेरा मेरा प्यार नया है
सूर्य रश्मियों ने चमकाया
पुरवैया ने आ थपकाया
तुमने ज्यों ही आँखें खोली ,
तो सारा कानन महकाया
यौवन का उपहार नया है
तेरा मेरा प्यार नया है
मधुमख्खी सा चुम्बन मेरा
घूंट घूंट रस पीता तेरा
मधुकोष में कर मधु संचन
रसमय रहता सारा जीवन
सपनो का आकार नया है
तेरा मेरा प्यार नया है
Er मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
अपना ये अभिसार नया है
यूँ तो हम मिलते रहते है
मिलना पर हर बार नया है
गुन गुन गुंजन करता भंवरा
देता रहता कली पर पहरा
कली को जब विकसा पता है
रस पीता,चुप हो जाता है
प्रेम भरा संसार नया है
तेरा मेरा प्यार नया है
सूर्य रश्मियों ने चमकाया
पुरवैया ने आ थपकाया
तुमने ज्यों ही आँखें खोली ,
तो सारा कानन महकाया
यौवन का उपहार नया है
तेरा मेरा प्यार नया है
मधुमख्खी सा चुम्बन मेरा
घूंट घूंट रस पीता तेरा
मधुकोष में कर मधु संचन
रसमय रहता सारा जीवन
सपनो का आकार नया है
तेरा मेरा प्यार नया है
Er मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
No comments:
Post a Comment