Sunday, April 17, 2011

चिंगारी

चिंगारी
----------
हायड्रोजन हलकी होती है
और ज्वलनशील भी
(हलके लोग जलते और जलाते है)
ओक्सिजन प्राणदायिनी होती है
पर जलने में मददगार है
(शायद यह उसका स्वाभाव है)
जरुरत है  एक ऐसी बिजली की चिंगारी की
जो इन दोनों को मिला कर
इनका स्वभाव बदल दे
इन्हें पानी(H2O)  बना दे
जो प्राणदायक हो
और जलन की आग को बुझा दे
ऐसी चिंगारी
मै कहाँ से लाऊ?
         मदन मोहन बाहेती 'घोटू'


No comments:

Post a Comment