जय जय लक्ष्मी माता
जय जय श्री लक्ष्मी माता
तू सुख और संपति दाता
तेरी कृपा दृष्टि जो पाता
हरदम तुझको शीश नमाता
थोड़ा मुझ पे भी लुटा दे प्यार
ओ मैया लक्ष्मी जी
तू भर दे मेरा भंडार
ओ मैया लक्ष्मी जी
तेरी छवि है धन बरसाती
जल स्नान कराते हाथी
कमल पुष्प पर तेरा आसन
हाथ जोड़कर खड़े भक्तजन
तेरी पूजा करें संसार
ओ मैया लक्ष्मी जी
तू भर दे मेरे भंडार
ओ मैया लक्ष्मी जी
माता तू है धन प्रदायिनी
नारायण की अंकशायनी
शेषनाग पर ,बीच समंदर
रहती पति सेवा मे तत्पर
तुझ में सेवा भाव अपार
ओ मैया लक्ष्मी जी
तू कर दे मेरा भी उद्धार
ओ मैया लक्ष्मी जी
आया शरण तिहारी माते
मुझ पर कृपा दृष्टि बरसा दे
मेरे भाग्य को तू चमका दे
मेरा वैभव खूब बढ़ा दे
मेरा बेड़ा लगा दे पार
ओ मैया लक्ष्मी जी
तेरी महिमा अपरंपार
ओ मैया लक्ष्मी जी
मैया तू है देवी धन की
तुझ बिन गति नहीं जीवन की
तू है , सुंदर परिधान है
तू है, अच्छा खानपान है
तुझे पूजूं में बारंबार
ओ मैया लक्ष्मी जी
कर दे मुझ पर भी उपकार
ओ मैया लक्ष्मी जी
मदन मोहन बाहेती घोटू
No comments:
Post a Comment