http://blogsmanch.blogspot.com/" target="_blank"> (ब्लॉगों का संकलक)" width="160" border="0" height="60" src="http://i1084.photobucket.com/albums/j413/mayankaircel/02.jpg" />
Thursday, October 30, 2025
Sunday, October 26, 2025
Tuesday, October 21, 2025
Monday, October 20, 2025
Friday, October 10, 2025
Tuesday, October 7, 2025
Friday, October 3, 2025
रावण की पीड़ा
कल रावण मेरे सपने में आया
परेशान था और झल्लाया
बोले में रावण हूं
दुनिया में नंबर वन हूं
मेरे पास अतुलित दौलत है
बाहुबली हूं ,मुझ में ताकत है
कोई मुझसे मेरे हथियारों के कारण डरता है
कोई मुझसे मेरे स्वर्ण भंडारों के कारण डरता है
मेरे वर्चस्व को सब मानते हैं
और जो नहीं मानते मेरी, वे बैर ठानते हैं मैं उन्हें तरह-तरह से करता हूं प्रताड़ित
अपनी पूरी शक्ति से करता हूं दंडित
फिर भी कुछ राम और हनुमान
मेरी धमकियों पर नहीं देते हैं ध्यान
मेरी बातों को करते हैं अनसुना
मैं उन पर टैरिफ लगा देता हूं चौगुना लोग कहते हैं अपने अहम के बहम में पगला गया हूं
पर कुछ दोस्त मेरी बात नहीं सुनते,
मैं उनसे तंग आ गया हूं
उनके देश में गांव-गांव और शहरों में हर साल
मेरे पुतले जलाकर मनाया जाता है दशहरे का त्यौहार
देखो कैसा अमानवीय है उनका व्यवहार पिछले कई सालों से नहीं है यातना भुगतता चला आ रहा हूं
प्रतिशोध की आग में जला जा रहा हूं फिर भी मौन और शांत हूं ,
ना कोई बदला है ना प्रतिकार
अब आप ही बतलाइए ,क्या मैं नहीं हूं शांति के नोबेल प्राइज का हकदार
कई देशों के बीच हो रही थी लड़ाई
मैंने अपने रुदबे से रुकवाई
तो क्या यह नहीं है जाईज
कि मुझे दिया जाए शांति का नोबेल प्राइज
अगर लोग मेरी बात नहीं मानेंगे
मेरे वर्चस्व को नहीं जानेंगे
मैं दुनिया में उथल-पुथल मचा दूंगा
जब तक मुझे शांति का नोबेल पुरस्कार नहीं मिल जाएगा मैं किसी को शांति से जीने नहीं दूंगा
और शांत नहीं बैठूंगा
मदन मोहन बाहेती घोटू