नारी शक्ति
------------
नारी,शक्ति रूपा प्रचंड होती है
सास रूप में हो या बहू रूप में,
दोनों में करंट होती है
और अक्सर
एक की करेंट पोसिटिव,
और एक की करंट निगेटिव होती है
ये दोनों लाइव वायर ,
जब साथ साथ रहते है
लोगबाग कहते है
इनके टकराने से,
अच्छे अच्छे अच्छे घरों का फ्यूज उड़ जाता है
कई बार इतनी स्पार्किंग होती है,
कि घर तक जल जाता है
पर जब इन तारों पर
पुत्र प्रेम का ,
और पति प्यार का इन्सुलेशन चढ़ जाता है
तो इनके करंट से,
प्यार का बल्ब जल जाता है
और सारा घर रोशन हो जाता है
मदन मोहन बहेती 'घोटू'
------------
नारी,शक्ति रूपा प्रचंड होती है
सास रूप में हो या बहू रूप में,
दोनों में करंट होती है
और अक्सर
एक की करेंट पोसिटिव,
और एक की करंट निगेटिव होती है
ये दोनों लाइव वायर ,
जब साथ साथ रहते है
लोगबाग कहते है
इनके टकराने से,
अच्छे अच्छे अच्छे घरों का फ्यूज उड़ जाता है
कई बार इतनी स्पार्किंग होती है,
कि घर तक जल जाता है
पर जब इन तारों पर
पुत्र प्रेम का ,
और पति प्यार का इन्सुलेशन चढ़ जाता है
तो इनके करंट से,
प्यार का बल्ब जल जाता है
और सारा घर रोशन हो जाता है
मदन मोहन बहेती 'घोटू'