वेलेंटाइन डे के हालत-दिल्ली में बरसात
सोचा था देखेंगे पिक्चर नयी 'गुंडे',उनके संग ,
गुंडों से डरती है वो,उनने मना पर कर दिया
सोचा फिर कि साथ उनके,घूमेंगे हम पार्क में ,
किन्तु बारिश ने बरस कर ,ये भी ना होने दिया
रेस्तरां में पंहुचे तो पाया गज़ब की भीड़ थी ,
माल में पंहुचें वहाँ भी भीड़ थी, धमाल था
बिठा कर बाइक पर उनको ,इधर उधर भटकते ,
भीग कर सर्दी के मारे ,बहुत बिगड़ा हाल था
उनका मेक अप ,धुल गया और नाक भी बहने लगी ,
लहलहाते केश उनके चिपक गालों पर गये
ऐसे वेलेंटाइन डे ,हमने मनाया आज का,
दिल के सब अरमां संजोये,आँसुवों में बह गये
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
सोचा था देखेंगे पिक्चर नयी 'गुंडे',उनके संग ,
गुंडों से डरती है वो,उनने मना पर कर दिया
सोचा फिर कि साथ उनके,घूमेंगे हम पार्क में ,
किन्तु बारिश ने बरस कर ,ये भी ना होने दिया
रेस्तरां में पंहुचे तो पाया गज़ब की भीड़ थी ,
माल में पंहुचें वहाँ भी भीड़ थी, धमाल था
बिठा कर बाइक पर उनको ,इधर उधर भटकते ,
भीग कर सर्दी के मारे ,बहुत बिगड़ा हाल था
उनका मेक अप ,धुल गया और नाक भी बहने लगी ,
लहलहाते केश उनके चिपक गालों पर गये
ऐसे वेलेंटाइन डे ,हमने मनाया आज का,
दिल के सब अरमां संजोये,आँसुवों में बह गये
मदन मोहन बाहेती'घोटू'