परेशां हम खामखां है
उम्र का ये तो असर है ,परेशां हम खामखां है
कल तलक हम शूरमा थे ,बन गए अब चूरमा है
उगलते थे आग हम भी ,थे कभी ज्वालामुखी हम
पड़े है जो आज ठन्डे ,हो रहे है क्यों दुखी हम
कभी गरमी ,कभी सरदी ,बदलता मिज़ाज़ मौसम
एक जैसा वक़्त कब है ,कभी खुशियां है कभी गम
सूर्य की तपती दुपहरी ,शाम बन कर सदा ढलती
राख में तबदील होती है हमेशा आग जलती
जोश हर तूफ़ान का ,एक मोड़ पर आकर थमा है
उमर का ये तो असर है ,परेशां हम खामखां है
क्यों हमारी सोच में अब आ गयी मायूसियां है
सूरमाओं ने हमेशा ,शेरो सा जीवन जिया है
हमेशा ,हर हाल में खुश ,मज़ा तुम लो जिंदगी का
सूर्य की अपनी तपिश है ,अलग सुख है चांदनी का
सख्त होती बाटियाँ है ,चूरमा होता मुलायम
दांत में अब दम नहीं तो क्यों इसका स्वाद ले हम
रौशनी दें जब तलक कि तेल दिए में बचा है
उमर का ये तो असर है ,परेशां हम खामखां है
मदन मोहन बाहेती'घोटू '