डॉक्टर दिवस पर धन्यवादज्ञापन
दर्द देकर जरा सा, जो दर्द का करता निवारण
डॉक्टर है
व्याधियों से दूर बच कर ,रह रहे हम जिसके कारण
डॉक्टर है
खिला कर कड़वी दवा जो ,नींद मीठी सुलाता है
डॉक्टर है
चुभा कर के सुई ,तन के ताप को जो भगाता है
डॉक्टर है
स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के बताता हमें नुस्खे ,
डॉक्टर है
दीर्घ जीवन पा रहे हम, है बदौलत आज उसके
डॉक्टर है
करोना की विभीषिका में,जान अपनी डाल जोखिम डॉक्टर ने
जान कितनों की बचाई, करी सेवा रात और दिन
डॉक्टर ने
खाने पीने में हमारे ले के आये अनुशासन
डॉक्टर जी
आज डाक्टर दिवस पर है आपका धन्यवादज्ञापन डॉक्टर जी
मदन मोहन बाहेती घोटू