Thursday, August 29, 2024

मेरी बीबी, मेरी बीबी


मेरी बीबी,मेरी बीबी,

बड़ी ही प्यारी बीबी है 

मैं उसका प्यारा शौहर हूं 

यह मेरी खुशनसीबी है 


बड़ा ही स्वीट है नेचर 

मिलती जुलती है मस्काकर 

सभी की सहायता करने ,

हमेशा रहती है तत्पर 

मुस्काती ,मृदु भाषी ,

बड़ी ही सादी ,सीधी है 

मेरी बीबी ,मेरी बीबी

बड़ी ही प्यारी बीबी है 


सवेरे जब मैं उठता हूं 

तो झट से चाय है हाजिर 

प्लेट में काट करके फल 

खिलाती है वह मुझको फिर 

नहा कर जब निकलता

 नाश्ता तैयार रखती है 

मेरी बीवी मेरी बीवी 

बड़ी ही प्यारी बीवी है 


कभी जब टूट मैं जाता 

मुझे ढाढस बंधाती है 

कभी जब रूठ मैं जाता 

प्यार से वह मनाती है 

मेरे हर दर्द पीड़ा में ,

वो मेरा मेरा ख्याल रखती है 

मेरी बीवी मेरी बीवी 

बड़ी ही प्यारी बीवी है 


मेरे सुख में खुश रहती 

मेरे दुख में वो शामिल है  

प्रार्थना करती है मुझ पर

आए ना कोई भी मुश्किल 

बड़ी कोमल हृदय वाली 

मेरी सबसे करीबी है 

मेरी बीवी मेरी बीवी 

बड़ी ही प्यारी बीवी है 


मदन मोहन बाहेती घोटू

बुढ़ापे का कम्युनिकेशन 


इस बढ़ती हुई उम्र में यूं ,

कम हुआ हमारा कम्युनिकेशन 

कुछ गला हमारा बैठ गया ,

कुछ तुम भी ऊंचा सुनने लगे 


पहले जब भी हम लड़ते थे 

तो बोलचाल बंद हो जाती 

पर अब तो ऐसा लगता है 

हम रोज-रोज ही लड़ने लगे 


इस तरह खत्म है भूख हुई 

एक रोटी में पेट भर जाता 

या तो तुम पकाना भूल गई 

या फिर हम भूल गए खाना 


पहले तुम करती थी  फॉलो

अब हम करते तुमको फॉलो 

तुम कहती इस रस्ते पर चलो 

उसे रास्ते पर पड़ता जाना 


जितना तुम से बन सकता है 

तुम सेवा हमारी करती हो,

बढ़ता जा रहा दिनों दिन है 

हमने और तुममें अपनापन 


 मैं जीता सहारे तुम्हारे 

तुम जीती मेरे सहारे हो

देखो वृद्धावस्था लाई ,

जीवन में कितने परिवर्तन 


एकदूजे का एकदूजे बिन,

अब बिलकुल काम नहीं चलता 

अब प्यार हमारा या झगड़ा 

थमता है इस स्टाइल में 


हम एक दूजे से मुंह फेरे,

इस तरह रूठते रहते हैं,

तुम खुश अपने मोबाइल में 

मैं खुश अपने मोबाइल मे


मदन मोहन बाहेती घोटू