इलेक्शन का नतीजा
नतीजो ने इलेक्शन के ,दिया कर पस्त है सबको,
जिसे देखो बदलने को ,वो दल तैयार बैठा है
बड़ा शक था ये लोगों को ,ऊँट किस करवट बैठेगा ,
चाहते सब थे ,उसी करवट ,ऊँट इस बार बैठा है
मुलायम सिंह की भैसों ने ,किया कम दूध अब देना,
और माया का हाथी भी,किये हड़ताल बैठा है
हाथ पर हाथ रख कर बैठे है ,अब मम्मीजी और बेटे जी,
आप भी झाड़ू फिरवा कर ,बुरा कर हाल बैठा है
ये जनता का करिश्मा है कि चाय बेचने वाला ,
जाके दिल्ली की कुर्सी पे,लगा दरबार बैठा है
अबकी बार सिंहासन ,सम्भाला है नरेंदर ने,
गिरि का शेर बब्बर ,दिल्ली में इस बार बैठा है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
नतीजो ने इलेक्शन के ,दिया कर पस्त है सबको,
जिसे देखो बदलने को ,वो दल तैयार बैठा है
बड़ा शक था ये लोगों को ,ऊँट किस करवट बैठेगा ,
चाहते सब थे ,उसी करवट ,ऊँट इस बार बैठा है
मुलायम सिंह की भैसों ने ,किया कम दूध अब देना,
और माया का हाथी भी,किये हड़ताल बैठा है
हाथ पर हाथ रख कर बैठे है ,अब मम्मीजी और बेटे जी,
आप भी झाड़ू फिरवा कर ,बुरा कर हाल बैठा है
ये जनता का करिश्मा है कि चाय बेचने वाला ,
जाके दिल्ली की कुर्सी पे,लगा दरबार बैठा है
अबकी बार सिंहासन ,सम्भाला है नरेंदर ने,
गिरि का शेर बब्बर ,दिल्ली में इस बार बैठा है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'