तीन चतुष्पदियाँ
१
बीमा
अपने संतानों के खातिर ,सोचते है कितना हम
मर के भी उनके लिए , कुछ न कुछ कर जाएँ हम
काट कर के पेट अपना ,भरते बीमा प्रीमियम
मिलेगा बच्चों को पैसा ,जब हमें ले जाए यम
२
फल
जिंदगी अपनी लुटाते है हम जिनकी चाह मे
जीते जी, पर बुढ़ापे में , पूछते ना वो हमें
सोचते ये देख मुझको,आम्र के तरु ने कहा ,
बोया तुम्हारे पिता ने , दे रहा हूँ , फल तुम्हे
३
दान पुण्य
बोला पंडित ,दान करले ,काम ये ही आयेगा
मरने पर इस पुण्य से ही,मोक्ष को तू पायेगा
मैंने सोचा जन्म अगला,मेरा सुधरे या नहीं ,
दान पाकर,जन्म पंडित का सुधर ,पर ,जाएगा
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
१
बीमा
अपने संतानों के खातिर ,सोचते है कितना हम
मर के भी उनके लिए , कुछ न कुछ कर जाएँ हम
काट कर के पेट अपना ,भरते बीमा प्रीमियम
मिलेगा बच्चों को पैसा ,जब हमें ले जाए यम
२
फल
जिंदगी अपनी लुटाते है हम जिनकी चाह मे
जीते जी, पर बुढ़ापे में , पूछते ना वो हमें
सोचते ये देख मुझको,आम्र के तरु ने कहा ,
बोया तुम्हारे पिता ने , दे रहा हूँ , फल तुम्हे
३
दान पुण्य
बोला पंडित ,दान करले ,काम ये ही आयेगा
मरने पर इस पुण्य से ही,मोक्ष को तू पायेगा
मैंने सोचा जन्म अगला,मेरा सुधरे या नहीं ,
दान पाकर,जन्म पंडित का सुधर ,पर ,जाएगा
मदन मोहन बाहेती'घोटू'