राजा गए ,गए कलमाडी,जेल सभी को हो ली
अब तिहार में जा पहुंचेगी, जाने किस की डोली
कामनवेल्थ गेम का खेला
सबने खाया,खुल कर खेला
जिसने जब भी मौका पाया,भरली अपनी झोली
अब तिहार में जा पहुंचेगी, जाने किसकी डोली
खर्च एक के बदले दस कर
खूब देश को लूटा जी भर
लेकिन केग रिपोर्ट ने आकर,पोल सभी की खोली
अब तिहार में जा पहुंचेगी,जाने किसकी डोली
दाड़ी खुजा कहे मनमोहन
पाक साफ़ है मेरा दामन
सब आदेश मिले ऊपर से,मैंने बस हाँ बोली
अब तिहार में जा पहुंचेगी,जाने किसकी डोली
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
अब तिहार में जा पहुंचेगी, जाने किस की डोली
कामनवेल्थ गेम का खेला
सबने खाया,खुल कर खेला
जिसने जब भी मौका पाया,भरली अपनी झोली
अब तिहार में जा पहुंचेगी, जाने किसकी डोली
खर्च एक के बदले दस कर
खूब देश को लूटा जी भर
लेकिन केग रिपोर्ट ने आकर,पोल सभी की खोली
अब तिहार में जा पहुंचेगी,जाने किसकी डोली
दाड़ी खुजा कहे मनमोहन
पाक साफ़ है मेरा दामन
सब आदेश मिले ऊपर से,मैंने बस हाँ बोली
अब तिहार में जा पहुंचेगी,जाने किसकी डोली
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'