सोने की चिड़िया
-------------------
एक नामी संत के शयन कक्ष से,
अड़तीस करोड़ की ,संपत्ति मिलने के बाद
आपको ,लग गया होगा अंदाज
की हमारे संतो,मंदिर और मठों के पास,
कितनी अकूत दौलत का खजाना होगा
शायद स्विस बेंक में जमा,
काले धन से भी ज्यादा होगा
अगर कोई ईमानदार राजनेता (?)
सत्ता में आजाये
और कुछ ऐसा क़ानून बनाए जिससे
इन मंदिर ,मठों की अपार सम्पति,
और स्विस बेंक में जमा धन,
देश के काम आजायेगा
तो भारत फिर से,
सोने की चिड़िया बन जाएगा
मदन मोहन बहेती 'घोटू'
नोयडा
-------------------
एक नामी संत के शयन कक्ष से,
अड़तीस करोड़ की ,संपत्ति मिलने के बाद
आपको ,लग गया होगा अंदाज
की हमारे संतो,मंदिर और मठों के पास,
कितनी अकूत दौलत का खजाना होगा
शायद स्विस बेंक में जमा,
काले धन से भी ज्यादा होगा
अगर कोई ईमानदार राजनेता (?)
सत्ता में आजाये
और कुछ ऐसा क़ानून बनाए जिससे
इन मंदिर ,मठों की अपार सम्पति,
और स्विस बेंक में जमा धन,
देश के काम आजायेगा
तो भारत फिर से,
सोने की चिड़िया बन जाएगा
मदन मोहन बहेती 'घोटू'
नोयडा