जुदाई में
तुम्हारे बिन ,जुदाई का ,हमारा ऐसा है आलम ,
परेशां मैं भी रहता हूँ,परेशां तुम भी रहती हो
तुम्हारी याद में डूबा ,और मेरी याद में ग़ाफ़िल ,
हमेशा मैं भी रहता हूँ,हमेशा तुम भी रहती हो
प्यार करते है फिर भी क्यों ,झगड़ते हम है आपस में ,
पशेमां मैं भी रहता हूँ,पशेमां तुम भी रहती हो
महोब्बत भी अजब शै है ,बड़े बेचैन पागल से ,
खामख्वाह मैं भी रहता हूँ,खामख्वाह तुम भी रहती हो
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
तुम्हारे बिन ,जुदाई का ,हमारा ऐसा है आलम ,
परेशां मैं भी रहता हूँ,परेशां तुम भी रहती हो
तुम्हारी याद में डूबा ,और मेरी याद में ग़ाफ़िल ,
हमेशा मैं भी रहता हूँ,हमेशा तुम भी रहती हो
प्यार करते है फिर भी क्यों ,झगड़ते हम है आपस में ,
पशेमां मैं भी रहता हूँ,पशेमां तुम भी रहती हो
महोब्बत भी अजब शै है ,बड़े बेचैन पागल से ,
खामख्वाह मैं भी रहता हूँ,खामख्वाह तुम भी रहती हो
मदन मोहन बाहेती'घोटू'