बारिश का मज़ा
-----------------
बरस रहा हो पानी रिमझिम
और साथ में हो मै और तुम
छोटी सी छत्री के नीचे
दोनों संग संग भीजे भीजे
एक दूजे के तन से सट के
हो जाते है ,कुछ पागल से
तू भी व्याकुल,आँखे मूंदे
मोती सी पानी की बूँदें
बह कर के तेरे बालों से
चमक रही तेरे गालों पर
और गरजते है जब बादल
सहमा करती तू डर डर कर
तड़ित चमकती,तू डर जाती
मुझसे लिपट लिपट सी जाती
तेरे भीगे तन को छूकर
मुझ में गर्मी सी जाती भर
गीले तन से चिपका आँचल
कर देता है मुझको पागल
मन कहता घन रहे बरसते
पानी में हम रहे तरसते
मज़ा प्यास का मगर अजब है
बारिश का रोमांस गजब है
मदन मोहन बहेती 'घोटू'
http://blogsmanch.blogspot.com/" target="_blank"> (ब्लॉगों का संकलक)" width="160" border="0" height="60" src="http://i1084.photobucket.com/albums/j413/mayankaircel/02.jpg" />
Monday, July 18, 2011
तेरे हाथ में
तेरे हाथ में
------------
तेरे हाथों की बनायी
दाल ,सब्जी,मिठाई,
मैंने चाट चाट खायी
डूब स्वाद में
पैसे पर्स के मेरे
हाथ लगने पे तेरे
जाने कहाँ उड़ गए रे
बात बात में
अपनी उंगली पे नचा के,
मुझे बहलाती सहला के
रख्खे दीवाना बना के,
दिन रात में
मन करती है बेकाबू
सच सच बतला तू
जाने कैसा है रे जादू
तेरे हाथ में
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
------------
तेरे हाथों की बनायी
दाल ,सब्जी,मिठाई,
मैंने चाट चाट खायी
डूब स्वाद में
पैसे पर्स के मेरे
हाथ लगने पे तेरे
जाने कहाँ उड़ गए रे
बात बात में
अपनी उंगली पे नचा के,
मुझे बहलाती सहला के
रख्खे दीवाना बना के,
दिन रात में
मन करती है बेकाबू
सच सच बतला तू
जाने कैसा है रे जादू
तेरे हाथ में
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
Subscribe to:
Posts (Atom)