Thursday, July 31, 2025

श्याम बाबा कीर्तन 

इस दुनिया में, सबसे पूजित, सबका दाता श्याम
ओ खाटू के श्याम देवता, शत-शत तुझे प्रणाम 
तेरी सुंदर छवि है प्यारी, मेरे श्याम बाबा तू है कलयुग का अवतारी ,मेरे श्याम बाबा 
तेरी महिमा बड़ी निराली, मेरे श्याम बाबा तुझको पूजे दुनिया सारी,मेरे श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

महाभारत में कृष्ण चंद्र ने तेरी शक्ति जानी 
मांगा शीश ,कर दिया अर्पित ,तूनेओगढ़
दानी 
 कृष्ण प्रभु ने खुश होकर के दिया तुझे वरदान 
कलयुग में पूजे जाओगे लेकर श्याम का नाम 
तेरी महिमा जानी मानी, मेरे श्याम बाबा तू है सबसे बड़ा महान मेरे श्याम बाबा बाबा 

 हम सब जाने तेरी शक्ति 
हम सब करते तेरी भक्ति 
तेरे दर्शन का सुख पाने,
भीड़ बहुत भक्तों की लगती 
तेरा प्यारा खाटू धाम , मेरे श्याम बाबा हम सब जपते तेरा नाम, मेरे श्याम बाबा

 हम सब आए हैं ध्वज लेकर 
तुझको नमा रहे अपना सर 
हम भक्तों के संकट ले हर 
मनोकामनाएं पूरी कर 
तुझको अर्पित है निशान,मेरे श्याम बाबा मेरा सच्चा तुझे प्रणाम ,मेरे श्याम बाबा

 जय जय खाटू के नरेश 
तुझको पूजे सारा देश 
हम है तेरे भक्त विशेष 
काटो हम सबके तुम क्लेश 
हर लो मुश्किल हमारी तमाम बाबा 
मेरे श्याम बाबा ,मेरे श्याम बाबा 

मदन मोहन बाहेती घोटू 

हैप्पीनेस का सॉन्ग 


 हैप्पी ,मै हैप्पी 

हैप्पी , तू हैप्पी 

हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी ऑल

खुशी से खुश मै

 खुशी से खुश तू 

सारी दुनिया खुशी से मालामाल 

हैप्पी मै हैप्पी 

हैप्पी तू हैप्पी 

हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल 

तो आओ खुशी से मनाएं मौज हम 

 डेली डेली डेली,रोज रोज हम 

नाचे नाचे नाचे , गाएं गाएं गाएं 

मर्जी का पीएं और मर्जी का खाएं

 खुशियां मनायें पूरे साल 

इधर तू हैप्पी, उधर मैं हैप्पी 

हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल


 तुझे ना गम है ,मुझे ना गम है 

इसलिए हैप्पी हैप्पी हरदम है 

नहीं तू सॉरी, नहीं मैं सॉरी 

ना कोई झगड़ा न मारा मारी 

आपस में लुटाएं प्यार 

 इधर तू हैप्पी, इधर मैं हैप्पी

 हैप्पी हैप्पी हैप्पी संसार 

 हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल 


कोई जो दुखी है,तो गम को मिटा दो 

चेहरे पे उसके ,तुम मुस्कान ला दो

करोगे करम ये, धरम होगा हैप्पी

करोगे जो हैप्पी,रहोगे तुम हैप्पी

सारी दुनिया रहेगी खुशहाल 

हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल


मदन मोहन बाहेती घोटू

हैप्पीनेस का सॉन्ग 

 हैप्पी ,मै हैप्पी 
हैप्पी , तू हैप्पी 
हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी ऑल
खुशी से खुश मै
 खुशी से खुश तू 
सारी दुनिया खुशी से मालामाल 
हैप्पी मै हैप्पी 
हैप्पी तू हैप्पी 
हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल 
तो आओ खुशी से मनाएं मौज हम 
 डेली डेली डेली,रोज रोज हम 
नाचे नाचे नाचे , गाएं गाएं गाएं 
मर्जी का पीएं और मर्जी का खाएं
 खुशियां मनायें पूरे साल 
इधर तू हैप्पी, उधर मैं हैप्पी 
हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल

 तुझे ना गम है ,मुझे ना गम है 
इसलिए हैप्पी हैप्पी हरदम है 
नहीं तू सॉरी, नहीं मैं सॉरी 
ना कोई झगड़ा न मारा मारी 
आपस में लुटाएं प्यार 
 इधर तू हैप्पी, इधर मैं हैप्पी
 हैप्पी हैप्पी हैप्पी संसार 
 हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल 
पूरी दुनिया रहे खुशहाल 

मदन मोहन बाहेती घोटू