नमस्कार
आगे पीछे 'नर'है जिसके ,और बीच में 'मस्का'है
नमस्कार की परिभाषा ये सबसे अच्छा चस्का है
दोनों हाथ जोड़ कर उनको ,सिर्फ यही बतलाना है,
अजी आप इन हाथों में ,सब काम हमारे बस का है
घोटू
http://blogsmanch.blogspot.com/" target="_blank"> (ब्लॉगों का संकलक)" width="160" border="0" height="60" src="http://i1084.photobucket.com/albums/j413/mayankaircel/02.jpg" />
हम आपके है कौन
सत्ता में तुम आये हो हमारे ही सहारे ,
बैसाखी तो हमारी है ,फिर भी हम गौण है
हम गिराया ऐसा नीचे आसमान से ,
किस्मत ना साथ,मन मसोस ,चुप है ,मौन है
जनता को बरगलाते कर बातें बड़ी बड़ी ,
और हमको रहते कोसते हो तुम घड़ी घड़ी ,
ये प्यार के इजहार का कैसा है तरीका ,
हमको बता दोये कि 'हम आपके कौन है'?
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
'आप'ने
दर्देदिल,दर्दे जिगर ,दिल में जगाया आप ने
हम कहीं के ना रहे ,ऐसा हराया आप ने
खुद तो अट्ठाइस सीटें ,जीत कर गर्वित हुए ,
और हमको , आठ सीटों ,पर जिताया आपने
हमने सोचा ,मिले हम तुम,और ये घर बसायें,
पर न गुण मिलते हमारे ,ये बताया आप ने
आठ अट्ठाइस मिले,छत्तीस गुण सब मिल गए ,
फिर भी शादी करने का ना मन बनाया ,आप ने
हम तो 'लिविंग इन रिलेशनशिप'को भी तैयार थे,
मांग अट्ठारह वचन , चक्कर चलाया आप ने
आपकी वो सारी शर्तें,हमने झट से मान ली,
लोगों से पूछेंगे कह ,पीछा छुड़ाया आप ने
आप की मर्दानगी पे जनता शक करने लगी ,
छह माह में बच्चे देंगे ,बरगलाया आप ने
अपनी जिम्मेदारियों से ,ऐसे पल्ला झाड़ कर,
पात्र खुद को ही हंसी का,है बनाया आप ने
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
घोटू का ओपिनियन पोल
देहली
अरविन्द आपका है ,कमल हर्ष बढ़ाता ,
शीला पुरानी हो गयी पर शीलवान है
लुटियन की इस दिल्ली को तो लूटा है कई ने ,
अब देखो किसके हाथ में आती कमान है
आया जो अगर फैसला,जनता का लटकता ,
अरविन्द तो कमल है,कमल साथ रहेगा ,
क्या होगी जोड़ तोड़ सियासत के खेल में,
ये सोच सोच करके ,जनता परेशान है
अन्य राज्य
एम पी में महाकाल है और ओंकार है,
शिव का रहा है,शिवजी का ही राज रहेगा
छत्तीसगढ़ में फिर से रमन करेंगे रमन,
और मेघालय के सर पे सदा हाथ रहेगा
मुश्किल है फिर से लौटना ,गहलोत जी का है,
हालत ऐसे दिख रहे है,राजस्थान में ,
लगता है इस वसुंधरा में ,कमल खिलेंगे,
जादू नमो का ,लगता है,आबाद रहेगा
घोटू