Thursday, September 8, 2011

देहली पोलिस उचाव

देहली पोलिस उचाव
-----------------------
हम सशक्त है,हम सक्षम है
हम रात को सोते हुए,
नर नारियों और संतों पर,
रात के दो बजे भी,
लाठियां भांज सकते है
हम,सत्याग्रह पर जा रहे ,
गांधीवादी अन्नाजी को,
सुबह सबह उनके घर से,
गिरफ्तार कर,
तिहार जेल में  पहुंचा सकते है
क्योकि ये सरकार की,
भ्रष्टाचार और काले धन की ,
नीतियों के खिलाफ,
विद्रोह कर,
जनता को भड़का कर,
देश की आतंरिक सुरक्षा के लिए,
खतरा बन सकते है
फिर हमें,
हमारे हजारों लाल बत्ती वाले,
नेताओं की भी सुरक्षा देखनी होती है
हम इन्ही व्यवस्थाओं में,
इतने व्यस्त रहतें है,
कि आतंकवादी गतिविधियों पर,
नज़र रखने के लिए,
हमारे पास समय बहुत कम है
इसीलिए देहली हाईकोर्ट जेसी ,
संवेदनशील जगहों पर भी,
विस्फोट हो जाते बम है
कहने को हम मे बहुत दम है
हम सशक्त है,हम सक्षम है

मदन मोहन बाहेती 'घोटू'