चोंचलो के दिन गए
अब हमारे चोंचलों के दिन गए
मांग को तेरी सजाने को सुहाने
आसमान से चांद तारे तोड़ लाने
के दीवाने हौसलों के दिन गए
अब हमारे चोंचलो के दिन गए
कभी तुम पर जान करने को निछावर
हमेशा ही हम रहा करते थे तत्पर
पंख लगा कर उड़ें,छूले आसमां को,
उड़ानों के उन पलों के दिन गए
अब हमारे चोंचलो के दिन गए
जवानी के दिनों की वो मधुर बातें
याद आती, मन को समझा नहीं पाते
उमर ने पर काट डाले हैं हमारे ,
जवानी के जलजलों के दिन गए
अब हमारे चोंचलो के दिन गए
अब तो यादों के सहारे जी रहे हैं
दुखी मन हैऔर आंसू पी रहे हैं
जैसे तैसे गुजरती हैं जिंदगानी
मस्ती वाले उन पलों के दिन गए
अब हमारे चोंचलो के दिन गए
मदन मोहन बाहेती घोटू
No comments:
Post a Comment