चोंचले
एक रेस्तरां में
आया खाना खाने
एक बढती उम्र का कपल
बेयरे ने पूछा 'क्या लाऊं सर'
बुजुर्ग पति ने, एक प्लेट बैंगन का भरता,
और दो तंदूरी मिस्सी रोटी का ऑर्डर दिया
इस पर प्रोढ़ा पत्नी ने की ,ये प्रतिक्रिया
'खाते थे रोज प्रेम से जो दाल माखनी
अब मांगते है भरता,खुद भरते से हो चले
तन दूरी भी चाहिए,मिस सी भी चाहिए
अच्छे लगे हैं क्या ये बुढ़ापे में चोंचले?
एक रेस्तरां में
आया खाना खाने
एक बढती उम्र का कपल
बेयरे ने पूछा 'क्या लाऊं सर'
बुजुर्ग पति ने, एक प्लेट बैंगन का भरता,
और दो तंदूरी मिस्सी रोटी का ऑर्डर दिया
इस पर प्रोढ़ा पत्नी ने की ,ये प्रतिक्रिया
'खाते थे रोज प्रेम से जो दाल माखनी
अब मांगते है भरता,खुद भरते से हो चले
तन दूरी भी चाहिए,मिस सी भी चाहिए
अच्छे लगे हैं क्या ये बुढ़ापे में चोंचले?