दक्षिण भारतीय व्यंजन और हुस्न
सुन्दर है प्यारा चेहरा ,जैसे हो 'उत्तप्पम'
'रस्सम 'के जैसी चटपटी ,'साम्भर 'सी स्वाद हो
'डोसे 'की तरह पूरी मसाले से भरी हो,
'उपमा' हो कभी और कभी 'दही भात ' हो
'इडली'से नरम गाल ,जिनमे 'मेदूबड़े 'से,
पड़ते है डिम्पल ,हंसती ,लगती लाजबाब हो
हो 'केसरी हलवे'सी मीठी और रस भरी,
जाने बहार तुम किसी भूखे का ख्वाब हो
घोटू
सुन्दर है प्यारा चेहरा ,जैसे हो 'उत्तप्पम'
'रस्सम 'के जैसी चटपटी ,'साम्भर 'सी स्वाद हो
'डोसे 'की तरह पूरी मसाले से भरी हो,
'उपमा' हो कभी और कभी 'दही भात ' हो
'इडली'से नरम गाल ,जिनमे 'मेदूबड़े 'से,
पड़ते है डिम्पल ,हंसती ,लगती लाजबाब हो
हो 'केसरी हलवे'सी मीठी और रस भरी,
जाने बहार तुम किसी भूखे का ख्वाब हो
घोटू