ये उत्तर प्रदेश है
ये उत्तम है,सर्वोत्तम है ,इसकी बात विशेष है
सबसे प्यारा,सबसे न्यारा ,ये उत्तर परदेश है
ये मेरा देश है ,उत्तर प्रदेश है
जन्मभूमि यह श्रीकृष्ण की ,यहीं पे जन्मे राम है
मथुरा ,वृन्दावन काशी है और अयोध्या धाम है
गंगा और गोमती बहती सरयू भी अविराम है
धर्म कर्म शिक्षा संस्कृती का ,यहीं हुआ उत्थान है
दिया बुद्ध ने ,सारनाथ में ,यहीं ज्ञान सन्देश है
सबसे प्यारा ,सबसे न्यारा ,ये उत्तर परदेश है
ये मेरा देश है ,उत्तरप्रदेश है
शष्यश्यामला है ये धरती ,सभी तरफ हरियाली है
है समृद्ध यहाँ के वासी ,सुख शांति, खुशहाली है
खेत लहलहाते है फसलों से,फलों लदी हर डाली है
रहनसहन और खानपान में ,इसकी बात निराली है
प्रगति पथ पर बढ़ता जाता ,बदल रहा परिवेश है
सबसे प्यारा सबसे न्यारा ये उत्तर परदेश है
ये मेरा देश है ,उत्तरप्रदेश है
बड़ी सुहानी सुबहे बनारस और अवध की शाम है
वृन्दावन की गली गली में ,,राधे राधे नाम है
लखनऊ की मशहूर नज़ाकत और चिकन का काम है
और यहीं पर ताजमहल है ,जो भारत की शान है
यहाँ बनारस की साड़ी है ,गंगा घाट विशेष है
सबसे प्यारा सबसे न्यारा ,ये उत्तर परदेश है
ये मेरा देश है,उत्तरप्रदेश है
गन्ने की खेती होती है ,गुड़ से मीठे लोग है
मथुरा के पेड़े से लगता ,कान्हा जी का भोग है
यहां आगरा के पेठे है और खुरजा की खुरचन है
गरम जलेबी ,पूरी कचौड़ी सबका ही प्रिय भोजन है
वाराणसी के ठंडाई और मघई पान विशेष है
सबसे प्यारा ,सबसे न्यारा ,ये उत्तर परदेश है
ये मेरा देश है ,उत्तर प्रदेश है
सभी समस्याओं का उत्तर देने में ये सक्षम है
कहते है उत्तर प्रदेश हम ,पर प्रदेश ये उत्तम है
यहाँ प्रयाग में गंगा जमुना सरस्वती का संगम है
भाई भाई से मिल कर रहते ,यहाँ पे हिन्दू मुस्लिम है
मिल कर मनती ईद दिवाली ,भातृभाव सन्देश है
सबसे प्यारा सबसे न्यारा ये उत्तर परदेश है
ये मेरा देश है ,उत्तर प्रदेश है
हस्तशिल्प उद्योग यहाँ पर ,गाँव गाँव में विकसित है
हर बच्चा ,अब कंप्यूटर में ,शिक्षित और प्रशिक्षित है
सड़क रेल का जाल बिछा है ,वातावरण सुरक्षित है
नए नए उद्योग यहाँ पर रोज हो रहे विकसित है
आमंत्रण सरकार दे रही सुविधा कई विशेष है
सबसे प्यारा ,सबसे न्यारा ,ये उत्तर परदेश है
ये मेरा देश है ,उत्तर प्रदेश है
मदन मोहन बाहेती 'घोटू '