बहुएं तो बहुएं होती है
बेटे की शादी होने पर ,कुछ ऐसी हालत होती है
तुम लाख बेटियों सी समझो,बहुएं तो बहुएं होती है
जिसके आने की खुशियों की ,घर में गूंजी शहनाई थी
अपनों से भी ज्यादा प्यारी ,कल तक जो नार पराई थी
अपने संग गाडी भर कर के ,लेकर दहेज़ जो आई थी
दिल और दिमाग में बेटे के ,जो जादू बन कर छाई थी
अक्सर माँ बेटे के रिश्तों में ,बीज कलह के बोती है
तुम लाख बेटियों सी समझो ,बहुएं तो बहुएं होती है
फिर प्रेम जता कर के पति पर फेंका करती जादू ऐसा
ना रहता है बेटे का भी ,व्यवहार वही पहले जैसा
कर छल प्रपंच कब्ज़ाती है ,वो घर का सब रुपया पैसा
यह सब तो घर घर होता है ,इसमें हमको अचरज कैसा
वह रौब जमाती ,घर भर के ,सर पर सवार वो होती है
तुम लाख बेटियों सी समझो,बहुएं तो बहुएं होती है
धीरे धीरे घर का सारा ,व्यवहार बदलने लगता है
बन कर गुलाम वो जोरू का,बेटा भी डरने लगता है
जो रस्ता पत्नी दिखलाती,वह उस पर चलने लगता है
हो जाते है माँ बाप दुखी ,ये उनको खलने लगता है
माँ के आंसू टेसुवे लगते ,बीबी के आंसू मोती है
तुम लाख बेटियों सी समझो,बहुएं तो बहुएं होती है
धीरे धीरे ये घटनाएं ,परिवार विभाजन लाती है
घर के अंदर की राजनीती ,कुछ ऐसे से गरमाती है
वो एक दुसरे को घर में ,आपस में फिर लड़वाती है
जिसने उससे माँ छुड़वाई ,उसकी वो माँ छुड़वाती है
ये किस्सा नहीं एक घर का ,घर घर ये हालत होती है
तुम लाख बेटियों सी समझो,बहुएं तो बहुएं होती है
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'