अंधा प्यार
हम इस घर की दरोदीवार से ,इतना है वाकिफ ,
हमें मालूम है खूंटी कहाँ है और कहाँ आला
सिर्फ अंदाज से ही काम अपना ,लेते सब निपटा,
हमें क्या फर्क पड़ता ,अँधेरा है या कि उजियारा
घोटू
हम इस घर की दरोदीवार से ,इतना है वाकिफ ,
हमें मालूम है खूंटी कहाँ है और कहाँ आला
सिर्फ अंदाज से ही काम अपना ,लेते सब निपटा,
हमें क्या फर्क पड़ता ,अँधेरा है या कि उजियारा
घोटू