शिकायतें-पत्नी की
उनको कुछ ना कुछ शिकायत ,हमसे रहती सर्वदा
प्यार है ये उनका या फिर सताने की है अदा
हमने घूंघट उठाया उनका सुहागरात को
बोले मंहगी साडी है ,पहले समेटो और रखो
तबसे घर के कपडे हम ही ,समेटे करते सदा
उनको कुछ ना कुछ शिकायत हमसे रहती सर्वदा
उनको ' बाइक' पर घुमाने ,ले गए एक दिन कहीं
बोले 'राइड' में तुम्हारे संग 'थ्रिल 'बिलकुल नहीं
ब्रेक तुमने नहीं मारे और न कुछ झटका लगा
उनको कुछ ना कुछ शिकायत हमसे रहती सर्वदा
एक दिन उनके लिए चाय बना के लाये हम
बोली क्या कुछ पकोड़े भी नहीं तल सकते थे तुम
चाय के संग खिलाते हो हमको बिस्किट ही सदा
उनको कुछ ना कुछ शिकायत हमसे रहती सर्वदा
हमने अपना काट के सर ट्रे में रख उनको दिया
लगी कहने ,हेयर कट तो ,करवा तुम लेते मियां
लगा था आंसू बहाने ,कटा सर ,हो गमजदा
उनको कुछ न कुछ शिकायत हमसे रहती सर्वदा
ये करो और वो करो ,ऐसे करो ,वैसे नहीं
सिखाती रहती है हमको क्या गलत,क्या है सही
काम है इतना कराती ,हमको देती है पदा
उनको कुछ ना कुछ शिकायत हमसे रहती सर्वदा
कराते है उनको शॉपिंग ,ढीली होती जेब है
फिर भी वो खुश न रहती ,यही उनमे एब है
बोझ हम पर,लादती सब ,समझ कर हमको गधा
उनको कुछ न कुछ शिकायत ,हमसे रहती सर्वदा
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
उनको कुछ ना कुछ शिकायत ,हमसे रहती सर्वदा
प्यार है ये उनका या फिर सताने की है अदा
हमने घूंघट उठाया उनका सुहागरात को
बोले मंहगी साडी है ,पहले समेटो और रखो
तबसे घर के कपडे हम ही ,समेटे करते सदा
उनको कुछ ना कुछ शिकायत हमसे रहती सर्वदा
उनको ' बाइक' पर घुमाने ,ले गए एक दिन कहीं
बोले 'राइड' में तुम्हारे संग 'थ्रिल 'बिलकुल नहीं
ब्रेक तुमने नहीं मारे और न कुछ झटका लगा
उनको कुछ ना कुछ शिकायत हमसे रहती सर्वदा
एक दिन उनके लिए चाय बना के लाये हम
बोली क्या कुछ पकोड़े भी नहीं तल सकते थे तुम
चाय के संग खिलाते हो हमको बिस्किट ही सदा
उनको कुछ ना कुछ शिकायत हमसे रहती सर्वदा
हमने अपना काट के सर ट्रे में रख उनको दिया
लगी कहने ,हेयर कट तो ,करवा तुम लेते मियां
लगा था आंसू बहाने ,कटा सर ,हो गमजदा
उनको कुछ न कुछ शिकायत हमसे रहती सर्वदा
ये करो और वो करो ,ऐसे करो ,वैसे नहीं
सिखाती रहती है हमको क्या गलत,क्या है सही
काम है इतना कराती ,हमको देती है पदा
उनको कुछ ना कुछ शिकायत हमसे रहती सर्वदा
कराते है उनको शॉपिंग ,ढीली होती जेब है
फिर भी वो खुश न रहती ,यही उनमे एब है
बोझ हम पर,लादती सब ,समझ कर हमको गधा
उनको कुछ न कुछ शिकायत ,हमसे रहती सर्वदा
मदन मोहन बाहेती'घोटू'