मिला जबसे मुझे तेरा प्यार है
इस तरह बदली है मेरी जिंदगी ,
मिला जबसे मुझे तेरा प्यार है
रोज है होली,दिवाली,दशहरा ,
हर एक दिन ही ,अब मेरा त्योंहार है
सभी मौसम अब बसन्ती हो गए,
बहारें ही बहारें हर ओर है
कूकती है कोकिला हर डाल पर,
पंछियों का,मधुर कलरव ,शोर है
हो गया हर दिन मेरा रंगीन है,
हो गयी मदभरी ,अब हर रात है
शाम हर एक,सुरमई है सुहानी ,
और सुनहरी हो गयी हर प्रातः है
चांदनी बिखरी हुई है हर तरफ,
हुआ इतना सुहाना संसार है
इस तरह बदली है मेरी जिंदगी ,
मिला जबसे मुझे तेरा प्यार है
कभी चंचल नदी सा कलकल करूं ,
कभी रिमझिम बरसता, बरसात सा
कभी झरने की तरह झरझर झरूँ ,
कभी सागर सा उछालें मारता
महकता हूँ हर तरफ मैं पुष्प सा ,
तितलियाँ है,कर रहे गुंजन भ्रमर
पाँव टिकते नहीं मेरे ज़मीं पर,
ऐसा लगता उड़ रहा हूँ ,लगा, पर
समझ ना आता मुझे है क्या हुआ ,
इस तरह बदला मेरा व्यवहार है
इस तरह बदली है मेरी जिंदगी ,
मिला मुझको ,जबसे तेरा प्यार है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
इस तरह बदली है मेरी जिंदगी ,
मिला जबसे मुझे तेरा प्यार है
रोज है होली,दिवाली,दशहरा ,
हर एक दिन ही ,अब मेरा त्योंहार है
सभी मौसम अब बसन्ती हो गए,
बहारें ही बहारें हर ओर है
कूकती है कोकिला हर डाल पर,
पंछियों का,मधुर कलरव ,शोर है
हो गया हर दिन मेरा रंगीन है,
हो गयी मदभरी ,अब हर रात है
शाम हर एक,सुरमई है सुहानी ,
और सुनहरी हो गयी हर प्रातः है
चांदनी बिखरी हुई है हर तरफ,
हुआ इतना सुहाना संसार है
इस तरह बदली है मेरी जिंदगी ,
मिला जबसे मुझे तेरा प्यार है
कभी चंचल नदी सा कलकल करूं ,
कभी रिमझिम बरसता, बरसात सा
कभी झरने की तरह झरझर झरूँ ,
कभी सागर सा उछालें मारता
महकता हूँ हर तरफ मैं पुष्प सा ,
तितलियाँ है,कर रहे गुंजन भ्रमर
पाँव टिकते नहीं मेरे ज़मीं पर,
ऐसा लगता उड़ रहा हूँ ,लगा, पर
समझ ना आता मुझे है क्या हुआ ,
इस तरह बदला मेरा व्यवहार है
इस तरह बदली है मेरी जिंदगी ,
मिला मुझको ,जबसे तेरा प्यार है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'