कैसी मिलेगी
जो चटपट पटाओगे तो चटपटी मिलेगी
जो खटाखट चाहोगे तो खटपटी मिलेगी
जरा हटके ढूंढना चाहोगे तो हठी मिलेगी
छांटने के चक्कर में रहोगे तो छंटी मिलेगी
मिलेगी वही जो लिखी होगी नसीब में तेरे
फेर में जिसके पड़ तुम लोगे के सात फेरे
घोटू
http://blogsmanch.blogspot.com/" target="_blank"> (ब्लॉगों का संकलक)" width="160" border="0" height="60" src="http://i1084.photobucket.com/albums/j413/mayankaircel/02.jpg" />
जय अमरनाथ
जय जय अमरनाथ सरकार
आपकी महिमा अपरंपार
भगत हम आए तेरे द्वार
हमारा भी कर दो उद्धार
अमर गुफा में पहाड़ की
किया आपने वास
लगी भीड़ है भक्त की
हर लो सबके त्रास
नमो बाबा बर्फानी
महिमा जानी मानी
गुफा की अमरनाथ की
सुनो तुम आज कहानी
करी जिद पार्वती ने
यहां पर शंकर जी ने
सुनाई अमर कथा थी
हुई पावन यह गुफा थी
रूप बर्फीला लेकर
हमेशा आते शंकर
श्वेत छवि सुंदर प्यारी
कष्ट हरते त्रिपुरारी
बर्फ रूप में पहाड़ पर
आते हैं महादेव
जीवन में हर भक्त के
लाते शांति सदैव
कृपा भोले की होती
ज्ञान की जलती ज्योती
लुटाते हो तुम सब पर प्यार
जय जय अमरनाथ सरकार
मदन मोहन बाहेती घोटू