एक नारी-दुखिया बेचारी
एक पूरब की नारी और एक दक्षिण की नारी ने,
एक इटली की नारी की ,बड़ी हालत बिगाड़ी है
एक चौथी भी है जो राज,राजस्थान में करती ,
हरा कर इटली वाली को,छीन सब सीट डाली है
वो जब सत्ता में थी पत्ता भी ना हिलता इजाजत बिन,
उसीके लोग देते ,उसके शहजादे को गाली है
जो टस से मस न होती थी,हिला डाला है लोटस ने,
डुबो दी नाव मोदी ने ,बड़ी दुखिया बिचारी है
घोटू
एक पूरब की नारी और एक दक्षिण की नारी ने,
एक इटली की नारी की ,बड़ी हालत बिगाड़ी है
एक चौथी भी है जो राज,राजस्थान में करती ,
हरा कर इटली वाली को,छीन सब सीट डाली है
वो जब सत्ता में थी पत्ता भी ना हिलता इजाजत बिन,
उसीके लोग देते ,उसके शहजादे को गाली है
जो टस से मस न होती थी,हिला डाला है लोटस ने,
डुबो दी नाव मोदी ने ,बड़ी दुखिया बिचारी है
घोटू