तपती धूप और गर्मी में,
गली गली और सड़कों पर ,
घूम घूम वोट मांगने वाले नेताजी ,
जब मंत्री बन गए चुनाव जीत कर
तो उन्हें अपनी सुरक्षा का ख्याल आया
और उनकी सुरक्षा के लिए ,
'ब्लेक केट'का एक दस्ता आया
गली गली जब वोट मांगते थे तो,
सुरक्षा की उन्हें नहीं थी परवाह
पर मंत्री पद पाते ही,
हो गयी है सुरक्षा की चाह
क्योंकि ,अब वो डरते है बेचारे
कुर्सी पर बैठ कर किये गए उनके घोटाले
अगर उजागर हो गए ,
तो जनता उन्हें जूते ना मारे
मदन मोहन बाहेती' घोटू'