हमारे सब सपन साकार करने आया है मोदी
हमारे देश का उद्धार करने आया है मोदी
लगे थे लूटने में देश को जब देश के शासक
ग़रीबों और श्रमिकों को नहीं मिलता था उनका हक़
किसानो को फ़सल का मूल्य लागत से भी कम मिलता
बिना रिश्वत किसी दफ़्तर में पत्ता तक नहीं हिलता
समस्याए थी सुरसामुख ,व्यवस्थाएँ सिसकती थी
चढ़ावे को चढ़ायें बिन नहीं फ़ाईल खिसकती थी
पड़ोसी रोज़ सीमा पर लगे घुसपेठ थे करने
विदेशी बनके शरणार्थी लगे थे देश में भरने
परेशां आम जन थे हर तरफ़ अंधकार छाया था
तब किरण रोशनी की बन मसीहा एक आया था
लगन थी और जज़्बा था बड़ा हाई जोश था तनमें
देश को पटरी पर लाने एक नया सोच था मन में
स्वच्छता देश में लाने चलाया जिसने आंदोलन
दिलाई गैस और बिजली गाँव गाँव सभी साधन
घोटाले मर गये घुट के टेके घुटने करप्शन ने
व्यवस्था को झिझोड़ा तो आइ फुर्ती प्रशासन में
लगी लगाम काले धन पे बिचोलिये हुये ग़ायब
करोड़ों बेंक खातों में सहायता सीधी जाती अब
उजागर हो गये बेमानी खाते सम्पदा कितनी
हर एक ही मोर्चे पर पाई उसने सफलता इतनी
है आतंकी भी सहमे से पड़ोसी भी गया है डर
दिया उनकी शरारत का हमारी सेना ने उत्तर
विदेशी देश कितनो से बनाया इसने रिश्ता है
ये सब बदलाव जो लाया वो मोदी एक फ़रिश्ता है
सभी में जोश का संचार करने आया है मोदी
लूटने वालो का संहार करने आया है मोदी
देश के हरेक जन से प्यार करने आया है मोदी
सूखते चमन को गुलज़ार करने आया है मोदी
मदन मोहन बाहेती घोटू