एडजस्ट हो जाते है
रेलवे स्टेशन पर,जब ट्रेन आती है
डब्बे में मुसाफिर की ,भीड़ घुस आती है
भीतर बैठे लोग ,'जगह नहीं' चिल्लातें है
ट्रेन जब चलती है,सब ऐडजस्ट हो जाते है
जोश भरा नया मुलाजिम ,जब नौकरी पाता है
बड़ी तेजी ,फुर्ती से ,काम सब निपटाता है
ऑफिस का ढर्रा जब ,समझ वो जाता है
अपने सहकर्मी संग ,एडजस्ट हो जाता है
छोड़ कर माँ बाप ,पिया घर जाती है
नए लोग ,सास ससुर ,थोड़ा घबराती है
प्यार और सपोर्ट जब,निज पति का पाती है
धीरे धीरे हर लड़की ,एडजस्ट हो जाती है
बड़े बड़े सिद्धांतवादी ,अफ़सरों के घर पर
पहुँचते है ब्रीफकेस ,नोटों से भर भर कर
मिठाई के डब्बे और गिफ्ट रोज आते है
ईमानदार अफसर भी एडजस्ट हो जाते है
जवानी में खूब मौज ,मस्तियाँ मनाते है
उमर के साथ साथ ,ढीले पड़ जाते है
मन मसोस रह जाते ,कुछ ना कर पाते है
बुढ़ापे के साथ सब ही,एडजस्ट हो जाते है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
रेलवे स्टेशन पर,जब ट्रेन आती है
डब्बे में मुसाफिर की ,भीड़ घुस आती है
भीतर बैठे लोग ,'जगह नहीं' चिल्लातें है
ट्रेन जब चलती है,सब ऐडजस्ट हो जाते है
जोश भरा नया मुलाजिम ,जब नौकरी पाता है
बड़ी तेजी ,फुर्ती से ,काम सब निपटाता है
ऑफिस का ढर्रा जब ,समझ वो जाता है
अपने सहकर्मी संग ,एडजस्ट हो जाता है
छोड़ कर माँ बाप ,पिया घर जाती है
नए लोग ,सास ससुर ,थोड़ा घबराती है
प्यार और सपोर्ट जब,निज पति का पाती है
धीरे धीरे हर लड़की ,एडजस्ट हो जाती है
बड़े बड़े सिद्धांतवादी ,अफ़सरों के घर पर
पहुँचते है ब्रीफकेस ,नोटों से भर भर कर
मिठाई के डब्बे और गिफ्ट रोज आते है
ईमानदार अफसर भी एडजस्ट हो जाते है
जवानी में खूब मौज ,मस्तियाँ मनाते है
उमर के साथ साथ ,ढीले पड़ जाते है
मन मसोस रह जाते ,कुछ ना कर पाते है
बुढ़ापे के साथ सब ही,एडजस्ट हो जाते है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'