आज का देहली का मौसम
रात भर दुबके रजाई में रहे ,
और दिन भर सामने सिगड़ी रही
नहाये,धोये न शेविंग ही किया ,
हमारी हालत यूं ही बिगड़ी रही
आसमां में धुंध सी छाई रही ,
सर्द मौसम ने दिखाया ये असर
बादलों की रजाई में दुबक कर ,
सूर्य भी दिन भर नहीं आया नज़र
रहा दिनभर सिहरता ये तन बदन ,
चाय की लेते रहे हम चुस्कियां
गरम हलवा ,पकोड़े खाते रहे ,
टी वी देखा,काम कुछ भी ना किया
सर्दियों से लड़ा करता महाबली ,
नाम 'कम्बल',है ,मगर बलवान है
लोग क्यों कहते है ये मौसम है बुरा,
हमें सुख देता ,ये मेहरबान है
घोटू
रात भर दुबके रजाई में रहे ,
और दिन भर सामने सिगड़ी रही
नहाये,धोये न शेविंग ही किया ,
हमारी हालत यूं ही बिगड़ी रही
आसमां में धुंध सी छाई रही ,
सर्द मौसम ने दिखाया ये असर
बादलों की रजाई में दुबक कर ,
सूर्य भी दिन भर नहीं आया नज़र
रहा दिनभर सिहरता ये तन बदन ,
चाय की लेते रहे हम चुस्कियां
गरम हलवा ,पकोड़े खाते रहे ,
टी वी देखा,काम कुछ भी ना किया
सर्दियों से लड़ा करता महाबली ,
नाम 'कम्बल',है ,मगर बलवान है
लोग क्यों कहते है ये मौसम है बुरा,
हमें सुख देता ,ये मेहरबान है
घोटू